img

इन दिनों सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए कमाई करना लोगों का प्रोफेशन बन गया है। इनमें से कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों के जरिए नकली प्रचार करके पैसा कमाना चाहते हैं। ऐसी ही एक यूट्यूब वीडियो बनाने वाली महिला को नकली प्रचार की मांग करना बेहद भारी पड़ गया।

darby3

दरअसल एली डार्बी नाम की ये 22 वर्षीय महिला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के जरिए कमाई करती हैं। यूट्यूब पर उनका अपना चैनल है जिसके जरिए वो लाखों लोगों तक अपने वीडियोज बनाकर पहुंचाती हैं। एली ने डब्लिन में ‘Charleville Lodge Hotel’ के मालिक पॉल स्टेनसन को एक ईमेल लिखकर कहा कि वो अपने वीडियोज के जरिए पॉल के होटल का प्रचार कर सकती हैं, जिससे उनका होटल फेमस हो जाएगा। लेकिन एली का कहना था कि वो चाहती हैं कि इस प्रचार के बदले उन्हें हमेशा होटल में मुफ्त में रहने-खाने दिया जाएगा।

होटल मालिक पॉल ये ईमेल पढ़कर नाराज हुए और उन्होंने एली को सोशल मीडिया के जरिए ही जवाब देने का फैसला किया। उन्होंने एली का खत ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी और यू-ट्यूब ब्लॉगर एली की पूरी बातचीत ऑनलाइन डाल दी। जब लोगों ने एली को इस हरकत के लिए ट्रोल करने शुरू किया तो उन्होंने अपने आप को इससे अलग कर लिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अपनी आलोचना के लिए एली ने होटल मालिक को मानहानि का केस ठोकने की धमकी दे डाली।

darby2

आपको बता दें कि एली डार्बी सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी कमाई करती हैं। यूट्यूब पर उनके 87000 सब्सक्राइबर हैं और इंस्टाग्राम पर 76000 फॉलोवर हैं। वो अपने वीडियो ब्लॉग्स पर फिटनेस और संदरता से जुड़े हुए वीडियोड पोस्ट करती हैं। वहीं डब्लिन होटल के मालिक पॉल शुरू से ही ब्लॉगर्स के खिलाफ हैं। उन्हें अपने होटल में ब्लॉगर को ठहराना बिलकुल पसंद नहीं है और उनका कहना है कि वो न ही किसी ब्लॉग पर अपनी पब्लिसिटी करवाते हैं।

Read More : 59 की उम्र में भी इतनी फिट हैं रणबीर कपूर की मॉम, फिटनेस के लिए इतना बहाती है पसीना