img

डेस्क। आज के समय मे टेक्नोलॉजी और सहूलियतों ने लोगों को बहुत आलसी बना दिया है। इतना की खाना मंगवाने से लेकर आज लोगों डेली यूज के सामान के साथ ही फल और सब्जियां लेने भी बाहर नहीं जाते। यह भी सच है कि Online Shopping की वजह से कई प्रोफेसनल्स को राहत मिली है। पर जैसे जैसे ई-कमर्स अपनी स्फेयर को बढ़ा रहा है यह कई हैरान और चौकाने वाली खबरों को सामने लाकर भी रखता है। इसी कड़ी में एक खरब बहुत तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल ई-कमर्स वेबसाइट अमेज़न पर इन दिनों एक बाल्टी 26000 में बेची जा रही है वोभी लोग इसको बढ़ चढ़कर खरीद रहें हैं।

यह सच है कि अपनी सहूलियत के लिए लोग ऑनलाइन समान खरीद लेते हैं चाहे वो थोड़ा महंगा ही क्यों न हो। साथ ही इस केस के बाद समझ में आता है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां लोगों से पैसे वसूलने के लिए कई अजीबोगरीब चीजें आजमाती है। ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट्स पर सबसे आम समस्या यह है कि मनपसंद चीज की डिमांड ज्यादा हो लेकिन स्टॉक खत्म हो जाए और फिर लोगों को उसका इंतजार करना पड़े।

ऐसे में डिमांड को देखते हुए कीमत भी बढ़ा दी जाती है। ऑनलाइन शॉपिंग में कीमतों में उतार-चढ़ाव बहुत ही आम बात है, लेकिन आपने कभी ऐसा इनक्रीज नहीं देखा होगा जिस बारे में हम आज बात करेंगे। कई बार कीमत इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि लोग अंदाजा भी नहीं लगा पाते।

यह मामला भी कुछ ऐसा ही है, हाल ही में Amazon India पर कई लोगों के लिए एक झटका यह था कि अमेजन पर 25,900 रुपये में एक बाल्टी बेची जा रही थी।

सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस बाल्टी की वास्तविक मूल्य 35,900 रुपये थी, जिसको 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बेजा जा रहा है और तो और इस बाल्टी को खरीदने के लिए लोगों को EMI का भी ऑप्शन अवेलेबल कराया गया था। क्या हुआ आप भी हैरान हो गए। पर यह बिल्कुल सच है।  इस बाल्टी का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर आया तो हड़कंप मच गया जिसके तुरंत बाद कुछ नेटिजन्स ने जानकारी भी दी कि लिस्टिंग में तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ था। दूसरों ने मजाक में कहा कि वे खुश हैं कि बाल्टी EMI पर उपलब्ध थी