img

डेस्क। ऑनलाइन (Online) युग मे सबकुछ ऑनलाइन हो चुका है फिर चाहे वो शॉपिंग करना हो या फिर घर बैठे किसी दूसरे शहर कोई गिफ्ट भेजना हो। आज आप आपनर लिए ही नहीं दूसरे के लिए भी कुछ मंगवा सकते हैं।

अब लोगों को जेब में कैश रखने की जरूरत भी नहीं पड़ती, पर कुछ रस्म-रिवाज़ अब भी ऐसे हैं, जहां ज़रूरत होती है कैश लुटाने या उड़ाने की, आपने ऐसा अक्सर शादियों में देखा होगा।

इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने न्यौछावर डालने की रस्म भी ऑनलाइन की।

ये कुछ ऐसा था जैसे कोई भी चीज खरीदो और बस ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) कर दो। जहाँ अब भिखारी भी ऑनलाइन भीख ले लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने बारातियों पर न्यौछावर डालने के लिए भी ऑनलाइन ही पेमेंट ले लिया, जो काफी कूल भी लग रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में डांस चल रहा है, इसी बीच किसी एक व्यक्ति को न्यौछावर डालनी होती है। ऐसे में एक शख्स अपना मोबाइल खोलकर स्कैन खोलता है। वो नाच रहे बारातियों के ऊपर से अपना फोन वारता है और फिर न्यौछावर देने के लिए ढोलवाले के पास में जाता है और ढोल पर लगे क्यूआर कोड के स्टिकर को स्कैन करता है और फिर 50 रुपये का न्यौछावर नोट के बजाय पेटीएम से ही दे देता है। देखने में ये इतना मज़ेदार लग रहा है कि आप भी अगली बार शादी में इसे ट्राई करने का विचार बना सकते हैं।