img

देश– बिहार की सरकार आय दिन सुर्खियों में बनी हुई है। उनकी नीतियां सावालो के घेरे में है। एक तरफ जहां बिहार सरकार बिहार की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा कर रही है। 

वही दूसरी ओर एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो बिहार की उम्दा शिक्षा व्यवस्था को सवालों के कटघरे में उतार रही है।
मामला बिहार के समस्तीपुर जिले का है। हनुमान नगर मध्यमिक विद्यालय और नारायणपुर मध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टरों ने अपने स्कूल के छात्रों के सिर पर किताबों के बंडल लादकर उन्हे 1 किलोमीटर पैदल चलवाया।
बताया जा रहा है कि हेडमास्टर ने छात्रों से एक सरकारी कार्यलय में किताबे पहुंचवाने का काम करवाया है। वही जब इस घटना की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बिहार के शिक्षा विभाग में हंगामा मच गया।
जिला स्कूल शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के लिए बता दें नारायणपुर मध्य विद्यालय के हेडमास्टर ने अपने स्कूलों के छात्रों को बीआरसी भवन से किताबों के बंडल स्कूल लाने के निर्देश दिए थे।