वायरल: सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल होने लगते हैं जो यह बताते हैं की मानवता अभी भी जिंदा है और हर किसी के लिए पैसा सबकुछ नही होता है। जहाँ आज के समय मे कोई बिना पैसे के एक कदम चलना नही पसन्द करता वही जीआरपी में तैनात एक सिपाही जो अपने पैसे खर्च करके बच्चो को पढ़ता था। वही अब जब इस सिपाही का तबादला हो गया तो बच्चे रोने लगे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो GRP में तैनात सिपाही का है। यह सिपाही बच्चो को अपनी तनख्वाह के पैसे से पढ़ता था। इसने महज 5 बच्चो को पढ़ाने से शुरुआत की थी लेकिन देखते ही देखते इसके पास कई बच्चे आने लगे। सिपाही उत्तरप्रदेश के जिला उन्नाव का है। सिपाही का अब तबादला हो गया है और उसके तबादले की खबर सुनकर बच्चे रोने लगे।
जब सिपाही की विदाई हुई तो बच्चे उसे पकड़कर रोने लगे। बच्चो को रोता देखकर सिपाही भावुक हो गया। सिपाही का नाम रोहित है। रोहित का कहना है कि पढ़ाना उनका शौक है। वह जहां भी रहेंगे बच्चो को पढ़ाएंगे। रोहित की साल 2005 में नौकरी लगी थी। रोहित के प्रति उनके बच्चो का प्रेम देखकर लोग हैरान रह गए है। वही हर ओर रोहित के प्रयास की सराहना हो रही है।
फ्री में पढ़ाने वाले सिपाही के ट्रांसफर पर लिपट-लिपट कर रोये बच्चे…#upnews pic.twitter.com/lunM9BucHI
— अजीत तिवारी (@ajittiwari24) August 22, 2022