img

 

 

डेस्क। वैसे तो आपको बताया गया होगा कि रिजाइन लेटर बहुत ही फॉर्मल वे में लिखा जाता है। पर क्या आपने कभी ऐसा अजब गजब रिजाइन लेटर पढ़ा है जो बिल्कुल व्हाट्सप्प मैसेज की तरह लिखा गया हो। ऐसा ही एक लेटर इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस रेजिग्नेशन लेटर (Resignation Letter) में एक शख्स ने अनोखे अंदाज में बॉस को ऐसी बात लिखी जिसको पढ़ने वालों के होश उड़ गए। 

एक फॉर्मल वे की बात करें तो इसमें जॉब छोड़ने का रीज़न सहित मौका देने वाले अनुभवों के बारे में बात की जाती है। पर वायरल लेटर में उसने महज चंद शब्द में ही अपना इस्तीफा लिखकर बॉस को भेज दिया। ये लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वैसे आमतौर पर जब कोई किसी कंपनी या संस्थान से इस्तीफा देते हैं तो अपने अंदाज में रेजिग्नेशन लेटर का मैटर तैयार करते हैं जिसको लिखते समय कई नियमों का खासा ध्यान भी रखा जाता है। इस इस्तीफे को सोशल मीडिया पर दो टूक इस्तीफा बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे अपने इस्तीफे में शख्स ने लिखा- ‘डियर सर, मैं इस्तीफा दे रहा हूं. मजा नहीं आ रहा। आपका राजेश.’

बता दें कि इस इस्तीफे का स्क्रीनशॉट बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर और LinkedIn अकॉउंट पर शेयर किया है। इसके साथ में ही उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘यह लेटर काफी छोटा है पर बहुत गहरा है। एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है…’

LinkedIn पर अभी तक इस पोस्ट को 5 हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।