img

कर्नाटक:- आज तक हमने दूध की कीमत महज 40 से 50 रुपये प्रति लीटर सुनी है लेकिन आज हम आपको दूध की ऐसी कीमत बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे और आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की आखिर इस दूध में ऐसा है क्या। खबर कर्नाटक की है जहां एक युवक ने बीए की पढ़ाई के बाद गधों का फार्म हाउस खोला है और वह उसी से व्यापार करके अपना गुजारा कर रहा है।

लेकिन उसके इस व्यापार ने अब अच्छे अच्छे व्यापारियों के होश उड़ा दिए हैं और उसको गधी के दूध के लिए 17 लाख रुपये का ऑर्डर मिला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गधी का दूध कई औषधियों के निर्माण में सहायक होता है जिस कारण उसे यह ऑर्डर मिला है और वह 5 हजार रुपये प्रति लीटर गधी का दूध बेच रहा है। 
सूत्रों का कहना है कि यह कर्नाटक का पहला और भारत का दूसरा गधा फॉर्म है। कर्नाटक के मेंगलुरु दक्षिण कन्नड़ में आने वाले गांव बंतवाल में 42 वर्षीय व्यक्ति ने गधे का फार्म शुरू कर इतिहास रच दिया है। गत 8 जून को खुला यह फार्म कर्नाटक में अपनी तरह का पहला और केरल के एर्नाकुलम जिले के बाद देश में दूसरा है। 
सूत्रों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने इस डंकी फॉर्म को शुरू किया उसका उद्देश्य गधों की स्थिति में सुधार करना था क्योंकि उसने देखा यहां पर गधों की दुर्दशा हो रही है वही लोग गधों को ठुकरा दे रहे हैं और उनका उपयोग करना नहीं चाहते जिसके चलते उन्होंने डंकी फार्म खोलने की योजना बनाई और आज उन्हें इस काम मे सफलता हासिल हुई है।