;
viral-news

Murder Video : छोटी सी बहस पर पड़ोसी ने बाप-बेटे को घर के सामने ही मार दी गोली

×

Murder Video : छोटी सी बहस पर पड़ोसी ने बाप-बेटे को घर के सामने ही मार दी गोली

Share this article
Murder Video : छोटी सी बहस पर पड़ोसी ने बाप-बेटे को घर के सामने ही मार दी गोली
अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन में छोटी सी बात पर पड़ोसियों के बीच शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई पड़ोसी ने बाप-बेटे को गोली मार दी जिनकी मौके पर मौत हो गई. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई।

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित ब्रुकलिन अपार्टमेंट में शोर मचाने को लेकर पड़ोसी शख्स और उस परिवार के बीच विवाद हुआ था। पड़ोसी शख्स ने बाप-बेटे को ही गोली मार दी।

Advertisement
Full post

🇺🇸 Un vecino cansado de los constantes ruidos del piso superior, asesina a sangre fría a un padre e hijo. pic.twitter.com/YcuaoO4Pep

दिल दहला देने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सीढ़ियों के पास खड़ा शख्स कैसे बंदूक निकालकर गोलियां बरसाना शुरू कर देता है। 

जीने के पास पहले तो वह बेटे पर कई राउंड फायर करता है और फिर भाग रहे पिता को भी गोलियों से छलनी कर देता है। फिर जब उसे तसल्ली हो जाती है कि दोनों मर गए, तो वो वहां से आराम से बाहर चला जाता है।

गोली मारने वाले शख्स पहचान 47 वर्षीय जेसन पास के रूप में हुई है। वहीं, इस घटना में जिस शख्स (पिता) की मौत हुई है, उसकी पत्नी ने बताया कि आरोपी पहले से ही आपराधिक प्रवृति का है। उसपर साल 1992 में डकैती का मामला दर्ज किया गया था।