img

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। यह एक विशेष रक्षाबंधन था क्योंकि पीएम मोदी की कलाई में राखी बांधने वाली बच्चियां प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर तथा अन्य कर्मचारियों की बेटियां थीं।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने मीडिया को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया जिसमें प्रधानमंत्री पीएमओ के सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों से राखी बंधवाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भी दी थीं। 

बता दें भाई और बहन के बीच प्रेम के प्रतीक के रूप में सावन माह की पूर्णिमा को देश भर में रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाता है।

पर इस वीडियो में ट्विटर यूज़र्स ने कुछ ऐसा ढूंढ निकाला जिसके बाद लोग बढ़ चढ़कर पीएम मोदी पर कटाक्ष कर रहें है। दरअसल वीडियो में कुछ बच्चियां पीएम मोदी को राखी बांधने के बाद उनके पैर छूती हैं जो हिन्दू रीति रिवाजों के अनुकूल बताया गया है। इसके अनुसार भाई को बहन के पैर छूने होते हैं।