img

डेस्क। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक पुलिसकर्मी ने खाने की थाली हाथ में लेकर पुलिस मुख्यालय के सामने खूब हंगामा किया। पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि 12-12 घंटे ड्यूटी करने के बाद भी ठीक से उन्हें खाने को नहीं दिया जाता।

खाने की थाली हाथ में लेकर रोते हुए सिपाही का कहना था कि कप्तान साहब इस थाली में दी जाने वाली रोटी खाकर दिखाएं तो पता चले कि 12 घंटे काम करने वाले ये सिपाही कैसा खाना खाने को मजबूर हो गए हैं।

जानिए सिपाही का पूरा बयान

“इस रोटी को कुत्तों को डाल दीजिए, क्या ये खाना आपके बेटे-बेटी या कोई खा सकते हैं? मैं बस यही पूछना चाहता हूं कि सुबह से मैं बिना खाना खाए हूं पर मैं और हमारी बात सुनने वाला यहां कोई नहीं है।” बता दें कि सिपाही हाथ में खाने की थाली लेकर रो-रोकर अपना दर्द बयां कर रहा था।

बता दें यह मामला फिरोजाबाद मुख्यालय में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही मनोज कुमार का है।  उन्होंने आरोप लगाया कि उसे खाने की शिकायत करने पर बर्खास्त करने की धमकी भी दी जा रही है। 

मनोज कुमार ने यह भी कहा, “आरआई बोलते हैं कि जनता के बीच शिकायत लेकर जाओगे तो बर्खास्त कर देंगे। इसके बाद उसने कहा कि एडीजी साहब को फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया।”

मनोज कुमार ने कहा, “आए दिन आप सुनते रहते हैं कि सिपाही आत्महत्या कर रहे हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो दबाते जाते हैं-दबाते जाते हैं और सिपाही मर जाते हैं लेकिन कोई उनकी सुनता नहीं है।” 

वहीं सिपाही के आरोपों पर जिला पुलिस की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। फिरोजाबाद पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “मैस के खाने की गुणवत्ता से संबंधी शिकायत के मामले में खाने की गुणवत्ता की जांच सीओ सिटी द्वारा की जा रही हैं।”