रोचक: भारत के लोगों को यात्रा करनी हो तो वह विकल्प के तौर पर ट्रेन को चुनते हैं। ट्रेन का सफर सुरक्षित और सुविधाजनक माना गया है। रोजाना हजारों लोग ट्रेन यात्रा पर निकलते हैं। वही कई ट्रेन ऐसी होती हैं जो काफी लम्बी होती हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि देश में कुछ ट्रेने ऐसी हैं जो काफी लम्बी हैं और उनको खींचने में कई इंजन की आवश्यकता होती है। वही आज हम आपको भारत की सबसे लम्बी ट्रेन के विषय में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं –
भारत की सबसे लम्बी ट्रेन सुपर वासुकी है। इस ट्रेन की शुरुआत 75 वे स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी। इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह 20 से 30 डिब्बे की नहीं अपितु 295 डिब्बें की ट्रेन है। यह ट्रेन तीन किलोमीटर से अधिक लम्बी है। यह कोई यात्री ट्रेन नहीं है क्योंकि यह एक मालगाड़ी है। यह ट्रेन 27,000 टन कोयले का भार सहते हुए छत्तीसगढ़ के कोरबा से रवाना होती है और नागपुर के राजनंदगांव तक अपनी दूरी तय करती है।
सुपर वासुकी ट्रेन भारत की सबसे लम्बी ट्रेन की लिस्ट में आती है। सुपर वासुकी ट्रेन को तकरीबन 6 इंजन खींचते हैं। अगर आप इस ट्रेन के सभी डिब्बों को गिनने लगेंगे तो आपको तक़रीबन एक घंटे का समय लगेगा। सुपर वासुकी ट्रेन को खींचने में 6 इंजन का उपयोग होता है।