डेस्क। सोशल मीडिया पर आए दिन अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं; कोई आपको हँसता है तो कुछ फनी और कई बार आखों में आंसू भी देने वाले वीडियो इंटरनेट पर भरे पड़े हैं। । इसी कड़ी में इन दिनों एक नेत्रहीन लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जिसका अनोखे टैलेंट देखने के बाद लोग बोल रहें हैं कि भगवान अगर कोई कमी करता है तो कहीं ना कहीं उसकी भरपाई दूसरे रूप में करता हैं। यह वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान भी देगा और आपके मन को शांति भी।
बता दें कि नेत्रहीन बच्चे का वीडियो फिल्म स्टार कमल हासन की टीम ने शेयर किया है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों आंखों से देखने में अक्षम लड़के ने प्लास्टिक की बाल्टी को बजाकर सुरीला गाना गया कि सभी उसके इस गाने की तारीफ कर रहें हैं। लोगों का कहना है कि इसके आगे बड़े-बड़े स्ट्रूमेंट भी फेल हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि @KamalHaasanTeam के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर हर कोई इसकी जमकर तारीफ कर रहा है। लोगों ने कमेंट में कहा कि इस नेत्रहीन लड़के ने साबित कर दिया किया हमें कोई भी बाधा कुछ भी करने से रोक नहीं सकती।
प्लास्टिक की बाल्टी को उल्टा करके ड्रम की तरह बजाता ये लड़का साथ ही में सूरे स्वरों से सबका दिल जीत रहा है। बाल्टी पर उसका हाथ कुछ ऐसे पड़ रहा है जैसे कि वो प्रोफेशनल ड्रम बजाने वाला हो।
जानकारी के लिए बता दें कमल हासन की टीम द्वारा शेयर किया ये गाना कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल की नई फिल्म ‘विक्रम’ का गाना ‘पठाला-पठाला’ है जोकि साउथ लैंग्वेज में है। यह फ़िल्म अभी तक 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।आप भी देखिए ये वीडियो।
மாற்றுத்திறனாளி இசையமைத்து பாடும் #PathalaPathala பாடல் #vikram!!! pic.twitter.com/ra3DTCFiln
— Kamal Haasan Team Online (@KamalHaasanTeam) June 20, 2022