img

वायरल:- आज तक हमने सिर्फ यही सुना है कि बारिश के दौरान आसमान से पानी और पत्थर बरसते है। लेकिन आज तेलंगाना में बारिश के दौराम जब आसमान से मछलियां बरसने लगी तो लोग हैरान रह गए। इस घटना का वीडीयो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हों रहा है इस वीडियो को देखकर हर कोई दंग रह गया है। असल मे आज तेलंगाना के जगतियल में जब बारिश हुई तो लोगो के घरों, सड़को ओर खेतो में मछलियों की बारिश होने लगी। 

आसमान से इस तरह जीवो का गिरना बेहद दुर्लभ है। तेलंगाना में इस तरह की घटना पहली बार दर्ज हुई है। यह वास्तव में लोगो को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आसमान से मछलियों का गिरना कैसे सम्भव है। लोग जहां इस घटना से काफी हैरान हैं वही जानकारो का कहना है कि यह घटनाएं तभी सामने आती है जब छोटे जलीय जीव वाटर स्पॉट के जरिए आसमान की ओर चले जाते हैं ओर जब वाटर स्पॉट खत्म होता है तो वह नीचे गिरने लगते हैं।

 

जानकारी के लिए बता दें वाटर स्पॉट तब बनते हैं जब हवा, पानी और टॉरनेडो साथ आते हैं। इसे सामान्य बोलचाल की भाषा मे बवंडर कहा जाता है। बता दें तलेंगान में बीते कई दिनों से तेज बारिश हो रही है ओर बाढ़ की संभावना है। वही इस तरह बारिश के साथ आसमान से मछलियों का गिरना एक दुर्लभ घटना है। मौसन विभाग ने इसको लेकर कहा है कि अगर तेज बारिश से पहले जल बवंडर बनता है तो ऐसी स्थिति पैदा होती है।