डेस्क। आज के समय में सोशल मीडिया (Social Media) ने लोगों की लाइफ में ख़ासा प्रभाव डाला है। बड़े-बुजुर्ग से लेकर बच्चे भी सभी सोशल मीडिया के प्रभाव; अच्छे व बुरे से ग्रसित हैं। देश में लॉकडाउन के बाद से ही लोगों का ज्यादा तर समय सोशल मीडिया पर ही गुजरने लगा है।
पहले जहां बच्चों के हाथ में मोबाइल काफी कम देखा जाता था, वहीं लॉकडाउन में बच्चों को ऑनलाइन क्लास करने के लिए फोन चलना आना और उनके पास होने की अनिवार्यता बढ़ गई। आज छोटे बच्चे भी रील्स (Instagram Reels) के दीवाने हो चुके है। इसी का नतीजा दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्ची पढ़ाई करती दिखाई दे रही है। बच्ची अपने घर पर ही पढ़ रही थी की टीचर उसे किताब में बनी तस्वीरें दिखाकर उसका मतलब पूछतीं है। ऐसे में जब टीचर ने उसे बादाम का चित्र दिखाकर पूछा कि ये क्या है, तो उसके कुछ ऐसा जवाब दिया जिसको सुनकर सबकी हंसी निकल गई। पर साथ ही ये आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगा। जवाब को सुनने के बाद लोगों ने इसे सोशल मीडिया का साइड इफ़ेक्ट भी बताया। वैसे तो ये वीडियो क्यूटनेस से भरपूर है लेकिन इसे देखकर चिंता करना भी लाजमी हो गया है….
बच्ची ने क्या बताया बादाम का मतलब…
बच्ची को पढ़ाते हुए टीचर उससे लगातार सवाल कर पूछ रहीं थीं। जब टीचर ने बच्ची को बादाम का चित्र दिखाया और पूछा कि ये क्या है, तो उसने बेहद मजेदार पर अजीबोगरीब जवाब दिया। उसने बादाम को पहचान लिया और कच्चा बादाम का वायरल ट्रैक गुनगुनाने लग लगी। ये जवाब सुनकर टीचर सहित वहां मौजूद कई लोग हँसे। इस वायरल वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि देश संकट में है।
बता दें कि कच्चा बादाम ट्रैक बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसमें एक बादाम बेचने वाले द्वारा गाए गाने पर इतने रील्स बने कि बाकायदा इसपर एक म्यूजिक वीडियो भी शूट हो गया। बीते दिनों ये बहुत ट्रेंडिंग रहा था।
https://www.instagram.com/tv/CfrUjVFFNs3/?utm_source=ig_web_copy_link