चेन्नई । कई शहरों आवारा गौवंश यमराज की तरह बेलगाम घूम रहे है। इन आवारा मवेशियों के चपेट में कई बार बुर्जुग और बच्चे आकर गंभीर घायल हो जाते है। इस बार एक स्कूल से घर लौट रही बच्ची दो गायों ने बच्ची पर हमला कर दिया। इस दिलदहला देने वाली घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
An aggressive cow attacked a schoolgirl repeatedly as she was walking back home in Chennai. pic.twitter.com/8MzwpVxAdo
यह दिल दहला देने वाली घटना यहां लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक बच्ची बैग टांगे हुए अपने छोटे भाई और मां के साथ चल रही थी। तभी वहां मौजूद दो गायों में से एक गाय भड़क जाती है और बच्ची को सींग से उछालकर पटक देती है। इसके बाद गाय लगातार उस पर हमला करती है। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर गाय को भगाने की कोशिश करते हैं। इस दौरान गाय बार-बार बच्ची पर हमला करती रही। कई कोशिशों के बाद गाय को वहां से भगाया गया। जानकारी के मुताबिक गाय के हमले से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे शरीर पर कई चोटें आई हैं।