Home राष्ट्रीय शिवपाल के बारे में पूछे जाने पर भड़क उठे अखिलेश यादव

शिवपाल के बारे में पूछे जाने पर भड़क उठे अखिलेश यादव

53
0

डेस्क। शिवपाल यादव के जल्द ही भाजपा में जाने की अटकलों के बीच अखिलेश यादव का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने सभी को चौका दिया। बता दें अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि शिवपाल को राज्यसभा में भेजने या विधानसभा में डेप्युटी स्पीकर बनाए जाने की चर्चा है।

इसी बीच जब चाचा शिवपाल को लेकर सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क गए और कहा कि यह समय को बर्बाद करने वाला सवाल है। अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज में पत्रकारों से बातचीत की उन्होंने बीजेपी पर जमकर शिकंजा कसा, इस दौरान जब उनसे शिवपाल यादव को लेकर सवाल किया गया तो उनकी नाराजगी जगजाहिर हो गई।

अखिलेश यादव ने कहा कि उन बातों के लिए सवाल पूछकर आपको वक्त नहीं बर्बाद करना चाहिए।

बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव से पहले सपा छोड़कर अलग पार्टी बनाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव को 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने मना लिया था। पर सपा की ओर से महज एक सीट मिलने से वह असंतुष्ट थे। सूत्रों की माने तो सपा के टिकट पर जीत मिलने पर शिवपाल यादव ने दोबारा सपा संगठन में किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की मांग की थी पर इसे अखिलेश यादव ने ठुकरा दिया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।