Mulayam Singh Yadav Death : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं वह 82 साल के थे।
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव काफी समय से बीमार थे और उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मेदांता अस्पताल द्वारा बताया गया है कि, मुलायम सिंह यादव का सोमवार सुबह 8:16 बजे निधन हो गया।
मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया जाएगा और यूपी सरकार ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान भी किया है।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव को पिछली दो अक्टूबर को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर समाजवादी पार्टी में शोक की लहर है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक भी जताया है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन से मुझे बहुत दुख पहुंचा है, उनका उल्लेखनीय व्यक्तित्व था तथा एक जमीनी नेता के तौर पर उनकी व्यापक प्रशंसा की जाती थी।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कई बार बातचीत हुई। घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक भी था। उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।