Home उत्तर प्रदेश जूता कांड के बाद लाठी कांड: निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस...

जूता कांड के बाद लाठी कांड: निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने चटकाईं लाठियां

51
0

[object Promise]
सदर सांसद प्रवीण निषाद गिरफ्तार
गोरखपुर। निषाद पार्टी द्वारा आयोजित हल्ला बोल रैली के दौरान सदर सांसद इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद मुख्यमंत्री कार्यालय की तरह बढ़ रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया और समझा कर वापस जाने को कहा लेकिन सदर सांसद नहीं माने। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया। लाठीचार्ज के दौरान सांसद प्रवीण को भी चोटे आई और कई कार्यकर्ता घायल हो गए। सांसद को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया है।
बतादें कि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद के आह्वान पर 7 मार्च को हल्ला बोल रैली का आयोजन किया गया। जो भगवानपुर खास स्पोर्ट कॉलेज एवं नकहा रेलवे स्टेशन के बीच आयोजित था। इस दौरान कार्यकर्ता आरक्षण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान पुलिस और निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई। जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें को तितर बितर कर दिया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।