Home उत्तर प्रदेश शिक्षा के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव : पूर्व मंत्री

शिक्षा के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव : पूर्व मंत्री

29
0

[object Promise]

रिपोर्ट:सैय्यद मकसूदुल हसन

जगदीशपुर (अमेठी)।।शिक्षा से ही ज्ञान प्राप्त होता है जिससे राष्ट्र के नागरिकों में अच्छे संस्कार व् गुणों के विकास के साथ ही व्यक्तिगत जीवन की समस्याओं के समाधान के लिए रुचि उतपन्न होती है ।शिक्षा के विकास होने से ही राष्ट्र के विकास व् पुनर्निर्माण की भावना पैदा होती है । उक्त बातें जगदीशपुर कस्बे के बगल मंगौली गॉव में श्याम इंटर नेशनल स्कूल के उद्घाटन अवसर पर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री रघुवीर यादव ने कही।
जगदीशपुर कस्बे से सटे गॉव मंगौली में नवनिर्मित श्याम इंटरनॅशनल स्कूल का उद्घाटन समारोह पूर्वक शुक्रवार को हुआ।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुवीर यादव व् विशिष्ट अतिथि के रूप में अमेठी जिले के सपा जिला अध्यक्ष छोटे लाल यादव व सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष अतुल सिंह शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ सपा जिलाध्यक्ष छोटे लाल यादव ने सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री रघुवीर यादव ने कहा कि शिक्षा से ही राष्ट्र व् व्यक्तिगत विकास संभव होता है ।शिक्षा एक ऐसी चाभी है जिससे सारे बंद ताले खुल जाते है।विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद सपा जिला अध्यक्ष छोटे लाल यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालयों एक मंदिर के रूप में होते हैं जहां से समाज व् राष्ट्र के प्रति वफादार पुजारियों का निर्माण होता है ।अच्छे नागरिक ही राष्ट्र व् समाज के साथ ही क्षेत्र का नाम रोशन करते है और अपने दायित्यों का निर्वहन करते है ।वर्तमान परिस्थितियों में लोगो की समस्याएं व् चिंता भी विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ रही है जिसका समाधान सिर्फ अच्छी शिक्षा से ही सम्भव है।सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष अतुल सिंह ने कहा वर्तमान स्थिति में लोगो का विश्वास जिस तरह से निजी शिक्षण संस्थानों पर बढ़ रहा है ,उस पर खरा उतरना होगा ।विकास के इस वैज्ञानिक युग में लोगो की जरूरतों के साथ ही समस्याएं भी बढ़ी है ।जिसके परिणाम व् निदान के प्रति नयी पीढ़ी को जागरूक करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम को ए एच इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मान सिंह राठौर ,शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री रामदेव पांडेय ,प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष गौरव एस आर सिंह ,जिला पंचायत सदस्य विमलेश सरोज ,सपा के जिला प्रवक्ता विजय यादव ,लाल जी उपाध्याय,शलैन्द्र जी,चंद्रभान मौर्य,ने भी सम्बोधित किया ।इस अवसर पर जीत बहादुर यादव ,गोकुल कौशल ,गौरी शंकर मौर्य,विहारीलाल यादव ,कुवँर बहादुर यादव ,सहित अन्य क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन इंटर कालेज धंमौर के वरिष्ठ अध्यापक साहब बक्स यादव ने किया ।कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रबंध निदेशक राज मोहन यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।