Home उत्तर प्रदेश एसपी ने किया क्षेत्राधिकारी कार्यालय तिलोई व थाना मोहनगंज का औचक निरीक्षण 

एसपी ने किया क्षेत्राधिकारी कार्यालय तिलोई व थाना मोहनगंज का औचक निरीक्षण 

37
0

[object Promise]
अमेठी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा क्षेत्राधिकारी कार्यालय तिलोई व थाना मोहनगंज का औचक निरीक्षण किया गया।क्षेत्राधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में  अभिलेखों का सही रख-रखाव न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिलेखों  के सही रख-रखाव सम्बंधी दिशा-निर्देश दिये ।क्षेत्राधिकारी कार्यालय में लम्बित 10 आई.जी.आर.एस. प्रार्थना पत्रों,10 अभियोगों की विवेचना व 20 विभिन्न आयोगों की लम्बित जाँचो के शीघ्र निस्तारण हेतु हिदायत किया गया।
वर्ष भर में कुल 80 प्रार्थना-पत्रों का फीडबैक लिया गया व दिनाँक 25.11.2018 के बाद कोई फीडबैक न लिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नियमित फीडबैक लेने व 01 माह से अधिक समय से लम्बित आयोग की जाँचों को समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने व एस.सी./एस.टी.अधिनियम की विवेचना प्रत्येक दशा में 60 दिवस में पूर्ण करने हेतु हिदायत किया गया।
तत्पश्चात थाना मोहनगंज का निरीक्षण किया गया।दौरान निरीक्षण थाना परिसर में साफ-सफाई व थाना भवन का रख-रखाव ठीक पाये जाने पर प्रभारी-निरीक्षक की प्रशंसा की गयी।तदुपरांत थाना स्तर पर लम्बित प्रार्थना-पत्रों व अभियोंगों की विवेचकवार समीक्षा की गयी।थाना स्तर पर लम्बित 07 आई.जी.आर.एस.प्रार्थना-पत्र व 48 अभियोगों की विवेचना के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए हिदायत किया गया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।