Home उत्तर प्रदेश क्यों इस सफाई कर्मी को कोई डर नही है किसी अधिकारी का,कभी...

क्यों इस सफाई कर्मी को कोई डर नही है किसी अधिकारी का,कभी नही आता है काम पर

52
0

[object Promise]
रिपोर्टर विकास कुमार गौतम

कौशांबी – सिराथू ब्लाक के ग्राम पंचायत गम्भीरा पूरब मे सफाई कर्मी की मनमानी चल रही है उसका न आने का टाइम है न जाने का सूत्रो की माने तो सफाई कर्मी ग्राम प्रधान के कार्य तथा प्रधान के घर तक ही सफाई का कार्य सीमित है।

जिससे गांव तथा नालियो मे गन्दगी फैली है जिससे गांव मे बिमारिया फैल रही है गन्दगी के कारण डेंगू तथा मलेरिया जैसी बिमारी गांव मे व्याप्त हो रही है जिससे लोगो को आर्थिक एवं शारीरिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।सरकार का सपना था स्वच्छ एवं स्वास्थ्य भारत जिस पर अधिकारियो तथा कर्मचारियो की मनमानी चल रही है जिनका उन पर कोई असर नही है।

ग्राम प्रधान द्वारा किसी हैंडपंप मे फाउंडेशन तथा शोकफिट नही बनवाया गया है।इस वर्ष के लगभग आधा दर्जन से अधिक रिबोर है जो लगभग छः महीने से ज्यादा हो गये जिन पर किसी भी हैंडपंप मे न तो फाउंडेशन बनवाया गया है और न ही शोकफिट बनवाया गया है जिससे हैंडपंपो के पास भी जल भराव व गन्दगी फैली रहती है डेंगू व मलेरिया जैसे खतरनाक मच्छर जन्म लेते है शटऔर बिमारी फैलने का कारण बनते है जिससे लोगो का आर्थिक एवं शारीरिक नुकसान पहुँचता है जन जीवन संकट मय बन जाता है

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।