Home उत्तर प्रदेश अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समारोह पूर्वक सम्पन्न

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समारोह पूर्वक सम्पन्न

56
0

[object Promise]

बल्दीराय-सुल्तानपुर l कृपा फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र के लँगड़ी बाज़ार के हनुमत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि यश भद्र सिंह मोनू ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।

सर्व प्रथम कवि शोभनाथ फैजाबादी की वाणी वन्दना से शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चला।कवि कर्मराज शर्मा तुकांत की पंक्तियाँ’राणा प्रताप भामा का त्याग देखिये,सर्वस्व है लुटाया मातृभूमि के लिए पढ़ कर वाहवाही लूटी।

कवि रामा नन्द सागर का गीत मेरे आंगन की गौरैया सुनकर श्रोतागण झूम उठे।ओजके कवि डॉ अम्बरीष अम्बर की कविता ‘ऐ शत्रु सम्भलजा उसी जगह ब्रह्मास्त्र छोड़ने वाला हूँ।कविता पढ़ी तो पूरा सदन तालियों से गूंज उठा।हास्यकवि जमुना प्रसाद अबोध   की हास्य पंक्तियाँ सुनकर श्रोतागण लोटपोट हो गये।ओजकवि राजकिशोर सिंह किशोर की पंक्तियाँ-उरी हमले का बदला चुकाने हेतु वीर,काल बने मानो यमदूत बोलने लगे।पी ओ के में बैरियों के वक्ष फाड़कर,जय हिंद सिंघनी सपूत बोलने लगे।पढ़कर तालियां बटोरी।

इसके अतिरिक्त विपिन तिवारी स्वतंत्र, विपिन अग्रहरि,अनुज तिवारी अनुजेंद्र ,बालकवि अभिजीत अग्रहरि,बलजीत पांडेय व संचालन कर रहे कवि पुष्कर अग्रहरि ने भी काव्यपाठ किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य राज बहादुर मिश्र,थानाध्यक्ष अशोक कुमार,अवधेश दुबे,शिवानन्द तिवारी,शिवा,सूरजपाल,अमित शुक्ल, धर्मवीर मिश्र,रामगोपाल यादव,रूपेश जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।इस मौके पर मुख्यातिथि यश भद्र सिंह मोनू ने मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।आयोजक शिवानन्द तिवारी ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।