Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर : तीन महीने तक जेल में बंद रहने वाले मिश्रौली में...

कुशीनगर : तीन महीने तक जेल में बंद रहने वाले मिश्रौली में श्रीकृष्ण डोल मेला को लेकर तैयारी पूरी

52
0

[object Promise]
उपेन्द्र कुशवाहा

? मिश्रौली डोल मेला आज
? प्रत्येक डोल पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस के जवान

? 1991,2003,2004 में हो चुका है यहां रह चुका है तनाव

पडरौना,कुशीनगर। कुशीनगर जिले में वर्ष 1991 मेें हुई घटना के बाद मिश्रौली डोल मेला अचानक सुर्खियों में आ गया था। डोल मेला के दौरान हुए सांप्रदायिक तनाव के बीच भगवान श्रीकृष्ण के डोल तक को तीन महीने जेल में गुजारने पड़े थे। तीन माह बाद डोल आया था और फिर मिश्रौली गांव में मुख्य मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचाया गया था। तभी से इस चर्चित मिश्रौली डोल मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को चुनौतीपूर्ण बनी रहती है |

जी हां यहां बता दें कि कुशीनगर के चर्चित मिश्रौली डोल मेले को सकुशल कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गांव से लेकर मिश्रौली बाजार तक डेढ़ दर्जन डोल के निमित्त आयोजक मंडल ने साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्था पूरी कर ली है। डोल मेला के मद्देनजर मिश्रौली चौकी व बड़हरा में पीस कमेटी की बैठक में मिश्रौली, सिरसिया, विश्रामपट्टी, सनेरा, पटेरा, बरकण्टी ,पकड़ियार, अधार छपरा, दलबहादुर छपरा आदि गांवों के आयोजकों से डोल मेला को शांति पूर्वक संपन्न कराने की अपील की है। हर गांव में पुलिस के जवान डोल के साथ लगाए गए है।

आधा दर्जन प्रशासनिक अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रत्येक गांव की सड़कों, नालियों की साफ-सफाई कर बिजली के ढीले तारों को ठीक करा लिया गया है। मिश्रौली डोल मेला के लिए 3 इंस्पेक्टर, 3 सीओ,7एसओ,27उपनिरीक्षक, एक महिला एसओ,83 हेड कांस्टेबल,170 कांस्टेबल,16 महिला कांस्टेबल,2प्लाटून पीएसी,फायर ब्रिगेड तथा त्वरित एक्सन फोर्स लगाया गया है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।