Home उत्तर प्रदेश कुशीनगर : भाजपा नेता के अगुवाई में बंद पड़ी छितौनी चीनी मिल को...

कुशीनगर : भाजपा नेता के अगुवाई में बंद पड़ी छितौनी चीनी मिल को ग्रामीणों के साथ करवाया साफ-सफाई

39
0

[object Promise]
उपेन्द्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर। भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा के अगुवाई में बन्द छितौनी चीनी मिल में स्थित मां दुर्गा मन्दिर व परिसर में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ साफ – सफाई की गयी । जिसमें क्षेत्र के व्यापारीगणों के साथ भारी मात्रा में महिलायें भी श्रमदान कर सफाई किये।
1998 में चीनी मिल बन्द हो जाने के बाद 2010 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बहन मायवती ने कौडियों के दाम पर चीनी मिल को बेच दिया। जिस पर विक्रताओं के सुरक्षा अधिकारियों ने अपना अधिपत्य जमाते हुये मन्दिर के गेटो को बन्द कर ग्रामीणों को मन्दिर में पूजा करने से रोकते रहे । जिससे लोगों को मन्दिर में आना बन्द हो गया। इसी क्रम में मन्दिर के पुजारी पुलिन बिहारी शर्मा से सुरक्षा कर्मी ने मन्दिर से चाभी लेकर पुजा की रोक लगा दी। जो विगत 3-4 वर्षों से पुजा नही हो सका था। वही मन्दिर की घण्टी व दान पात्र आदि गायब हो गयी है।
जिस पर भाजपा जिला मंत्री आनन्द कुशवाहा ने सज्ञान में लेकर आस – पास के बीडीगंज, गोड पट्टी , केन यूनियन , जोकहिया , टेगरहा , बाजार आदि टोलों में भ्रमण कर लोगों मन्दिर में सफाई करने के लिये अह्वावन किया। जो रविवार को सुबह बच्चे , महिलायें, युवक , व्यापारी आदि ने बन्द चीनी मिल छितौनी के मां दुर्गा के मन्दिर में पहुच कर सफाई में लग गये। जो दोपहर 2 बजे तक सफाई की।
 इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्त,  छितौनी इण्टर कालेज के अध्यापक सत्येन्द्र सिंह,  यूवा नेता सुमित गुप्ता , रविकान्त गुप्ता उर्फ सोनू ,  व्यापारी जगदीश गर्ग, शंकर जायसवाल , मनीष शर्मा , राम बेलाश गोंड , श्रवण कुशवाहा , महातम कुशवाहा , अलगू साहनी,  दीना साहनी , हरिकेश रौनियार , अमरजीत जायसवाल , महेश कुमार , पप्पू गौड , फिरोज लारी , सोमेश जायसवाल , प्रदीप गोंड , रविन्द्र कुमार , विरेन्द्र शर्मा , ईश्वर एंव महिलायें रुमाली , सुभावती , देवन्ती , सुनीता देवी , सुन्दरी देवी ,  कुसमावती देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।