Home उत्तर प्रदेश खड्डा कस्बे से एटीएम कार्ड बदल साइबर अपराधियों ने उड़ाए 75 हजार

खड्डा कस्बे से एटीएम कार्ड बदल साइबर अपराधियों ने उड़ाए 75 हजार

44
0

[object Promise]
उपेन्द्र कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर : खड्डा कस्बे मे स्थित एक सरकारी बैंक के एटीएम से कैश निकालने आये एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर कर साइबर अपराधियो ने उसके खाते से 75 हजार रुपये उडा लिए। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने इस घटना की तहरीर थाने मे देकर साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
खड्डा क्षेत्र के ग्राम मदनपुर भेड़ियारी निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता खड्डा कस्बे में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में बचत खाता चलाता है। दो दिन पूर्व वह अपने भाई संतोष को एटीएम कार्ड देकर खाते से चार हजार रुपये निकालने के लिए एसबीआई बैंक भेजा। बैंक का एटीएम बंद देख संतोष सिनेमा परिसर मे स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से कैश निकालने पहुंच गया। वहां पहले से मौजूद एक युवक ने एटीएम मशीन से रुपये निकालने मे उसका सहयोग करते हुए एटीएम से चार हजार रुपये निकालकर उसे दे दिया। लेकिन इसी दौरान उसका एटीएम कार्ड बदल उसे दूसरा एटीएम कार्ड थमा दिया। पढा-लिखा नहीं होने के चलते संतोष वह एटीएम कार्ड लेकर वापस घर चला गया और उसको कार्ड बदले जाने की भनक तक नहीं लगी।
लेकिन कार्ड बदलने वाले युवक ने प्रदीप गुप्ता के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर उसके खाते से दो बार करके 36 हजार रुपये निकाल लिया। कुछ देर बाद खाते मे बचा शेष 39 हजार रुपये कुबेरस्थान क्षेत्र के ग्राम कनवर बकलोही निवासी एक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गया। प्रदीप गुप्ता के मोबाइल पर 75 हजार रुपये खाते से निकासी होने का मैसेज आते ही उसके होश उड़ गये। उसने बैंक पहुंचकर बैंक कर्मियो से उसके खाते से रुपये निकाले जाने की बात कही तो बैंकर्मी एटीएम कार्ड लॉक करते हुए पुलिस से शिकायत करने की सलाह दिए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।