Home उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने ईनाम के तौर पर टॉपर छात्र को दिया 1...

मुख्यमंत्री योगी ने ईनाम के तौर पर टॉपर छात्र को दिया 1 लाख रुपए का चेक हो गया बाउंस !

40
0

[object Promise]

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं कक्षा के एक टॉपर छात्र को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईनाम के तौर पर 1 लाख रुपए का चेक दिया था, जो बाऊंस हो गया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने छात्र को दूसरा चेक दिया है।

बाराबंकी के यंग स्ट्रीम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले आलोक मिश्रा ने 10वीं में 93.5 फीसदी अंक हासिल करके जिले में टॉप किया था। वहीं पूरे प्रदेश में वह 7वें नंबर पर था। टॉप करने पर उसे 29 मई को लखनऊ बुलाया गया था जहां मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें एक लाख रुपए का चेक दिया। इस चेक पर बाराबंकी के डिस्ट्रिक्ट इंस्पैक्टर ऑफ स्कूल राजकुमार यादव के हस्ताक्षर थे।

आलोक के पिता ने लखनऊ के हजरतगंज में स्थित देना बैंक में 5 जून 2018 को चेक जमा किया था। जब पैसा आलोक के खाते में नहीं आया तब उन्होंने बैंक से संपर्क  किया, तो पता चला कि चेक बाऊंस हो गया है। डी.आई.ओ.एस. राजकुमार यादव ने बताया कि चेक बाऊंस होने की वजह हस्ताक्षर मिसमैच बताई गई है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।