Home उत्तर प्रदेश गरीब परिवार की पडरौना की होनहार बीआईसी की छात्रा हर्षिता ने बिना...

गरीब परिवार की पडरौना की होनहार बीआईसी की छात्रा हर्षिता ने बिना कोचिंग किए नीट मे चयनित

34
0

[object Promise]

उपेन्द्र कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर : पडरौना नगर में एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली भारतीय इंटरमीडिट कालेज की छात्रा हर्षिता द्विवेदी ने अपने अथक प्रयास नीट 2018 की परीक्षा मे क्वालीफाई कर जिले मान बठाया है ।
बेशक : यहा बता दे कि नीट के सामान्य वर्ग का कट ऑफ119 है जबकि हर्षिता का प्राप्तांक 140 है। दुसरी ओर इस सफलता को पाने केे लिए हर्षिता ने बिना किसी प्रोफेशनल कोचिंग किए अपने मेहनत के बल पर विद्यालय मे अपने विषय के शिक्षकों बताए गए मार्गदर्शन पाकर इस मुकाम को हासिल की है । हालाकी हर्षिता इसी वर्ष 2018 के इंटरमीडिट बोर्ड परीक्षा 87.4 से उत्तीर्ण किया था । हर्षिता के पिता एक किसान जबकी मां उक्त विद्यालय में बतौर शिक्षिका भी हैं ।
हर्षिता के इस कामयाबी को लेकर
विद्यालय परिवार के साथ प्रिसिंपल नावेन्दू भूषण कुशवाहा सहित सभी ने हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।