Home उत्तर प्रदेश चर्चित गांव बसहिया के प्रधान पुत्र को गिरफ्तारी कर जेल भेजना न...

चर्चित गांव बसहिया के प्रधान पुत्र को गिरफ्तारी कर जेल भेजना न पड जाए सिधुआ चौकी पुलिस को भारी ?

46
0

[object Promise]

उपेन्द्र कुशवाहा

पडरौना,कुशीनगर : जिले के पडरौना विकास खंड के बसहिया बनवीरपुर गांव के पूर्व प्रधान पुत्र पर लंबे समय से चले आ रहे हैं विकास कार्यो मे किए गए घोटाले के मामले में वर्ष 16,17 के दौरान गबन किए जाने के शिकायत कर्ता के आला अधिकारी से शिकायत के बाद दर्ज मुकदमे में वांछित चले आ रहे हैं पुर्व  प्रधान पुत्र वाजिद अली को अभी हाल ही मे 7-5 -2018 को कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक व सिधुआ चौकी इंचार्ज द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने का भी चर्चा जोरों पर है | हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी है गत वर्ष पुर्व बसहिया गांव मे हुए घोटाले में दर्ज मुकदमे का आरोपी प्रधान पुत्र पर 2016 और 17 के बीच दर्ज मुकदमे में दोषी पाए जाने के बावजूद भी क्षेत्रीय दरोगा व सिधुआ चौकी के अंतर्गत आने वाले बसहिया गांव के प्रधान पुत्र को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित होती चली आ रही थी ?  सूत्रों की माने तो प्रधान पुत्र द्वारा अपने को गिरफ्तारी से बचने के लिए गत दिनो पुर्व मे तैनात रहे सिधुआ चौकी इंचार्जों को मोटी रकम देकर खुली हवा में घूमने का आरोप भी लग रहा था ?

इस दौरान इसी मामले मे अभी हाल ही में चौकी सिधुआ का तैनाती लिए कोतवाली पडरौना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सजनू यादव दृारा प्रधान पुत्र को  गिरफ्तार किए जाने से बसहिया में कुछ और मामले को लेकर नया मोड़ भी सामने सुनने को मिल रहारहा है |  हालांकि सुत्रो की माने तो यह नया मोड़ विकास कार्यों मे किए गए घोटाले मे दोषी सिदृ होने पर पुर्व प्रधान पुत्र वाजिद अली को पुलिस दृारा गिरफ्तार किए जाने पर चर्चा का बिषय बन रही है | सुत्रो की माने तो चर्चित गांव बसहिया मे गत दिनो अबैध स्लाटर हाउस पर किए गए छापामारी के दौरान पुर्व सिधुआ चौकी पर तैनात इचार्ज के कार्यकाल मे पुर्व पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद के नेत्तव  मे बडे पैमाने पर पुलिस ने कार्यावाही  किया था |  जहा पशुओ के भारी मात्रा मे मांस के आलावे हड्डडी व चमडा सहीत पशुओ का खाल बरामद हुआ था |

मजे की बात यह की इसी करवाई के बाद सिधुआ चौकी इंचार्ज सहित  4 कांस्टेबलों को बसहिया में अवैध स्लाटर हाउस चलाए जाने में संलिप्त पाए जाने पर आनन फानन में इनके खिलाफ बिना जांच किए ही  तत्काल प्रभाव से पूर्व पुलिस पुलिस कप्तान यमुना प्रसाद ने लाईन हाजिर कर दिया था |  बहरहाल चौकी इंचार्ज और सिपाहियों के लाईन हाजिर के बाद पुर्व कप्तान ने सिधुआ चौकी पर कोतवाली पडरौना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रहे सजनू यादव को नवीन तैनाती दिया था |

इसके बाद सिधुआ चौकी इंचार्ज सजनू यादव दृारा अपना कार्यभाल संभालते ही बसहिया गांव में वर्ष 2016 और 17 के बीच पूर्व प्रधान पुत्र के द्वारा कराए गए विकास कार्यों के मामले में बड़े पैमाने पर किए गए घोटाले के आरोप मे दर्ज मुकदमा के बाद भी  वांछित चले आ रहे प्रधान पुत्र वाजिद अली को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया था |  हालांकि वही पुर्व प्रधान पुत्र के खास रहे रजब अली को धोखाधड़ी कर एक दूसरे के नाम पर बैंक से खाता से आवास का पैसा निकालने के मामले में भी गिरफ्तार कर चुके  है |

ऐसे में सवाल उठाना लाजमी है कि वर्तमान में अभी हाल ही में 5 दिन पूर्व बसहिया गांव में पुन : अवैध स्लाटर हाउस चालू किए जाने के आरोप के मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई किया था | बताया जाता है की इस बार की पुलिस कार्यावाई में बसहिया गांव मे  कहीं भी किसी प्रकार कोई मांस बरामद नहीं हो सका  |

हालांकि बसहिया गांव के कुछ लोगो ने अपना नाम न छपने की शर्त पर बताया की  पूर्व की तरह बसहिया में अवैध मांस का कारोबार अब नहीं हो रहा है पूर्व में की गई पुलिसिया कारवाई के भय के डर से अवैध कारोवारी गांव से पलायन भी कर चुके हैं  |  उधर इस करवाई को लेकर वरिष्ठ उप निरीक्षक व सिधुआ चौकी इंचार्ज पर उठ रहे हैं अवैध स्लाटर हाउस को पुनः दोबारा चालू कराए जाने का आरोप कही ना कही किसी के साजिस के तहत बदनाम कराए जाने की गंद आ रही है |

जबकि सूत्रों की माने तो उप निरीक्षक के तैनाती के बाद अपने कार्यकाल में अपने आप को दबग कहे जाने वाले प्रधान पुत्र की गिरफ्तारी व उन्हीं के सहयोगी दृारा धोखाधड़ी कर बैकों से पैसा निकालने वाले शख्स को गिरफ्तार करने वाले बर्तमान सिधुआ चौकी इचार्ज पर बसहिया में अवैध पशुओं की कटान कराए जाने का एक अलग से खुन्नस निकाला जा सकता है ? जबकि गांव के से जुड़े लोगों की माने तो इस तरह का अवैध कारोबार पूर्व की तरह अब कहीं भी नहीं हो रहा है कहीं ना कहीं सिधुआ चौकी पुलिस इंचार्ज पर के कार्यशैली पर सवाल उठाना भी बेबुनियाद है |

…………….

सिधुआ पुलिस का कारोबारियों को जागरुक करना रहा असरदार , इस बार की कार्रवाई में नहीं मिला कहीं कोई प्रतिवंदित मांस

6, फरवरी 2018  में बसहिया बनवीरपुर में अवैध स्लाटर हाउस पर पर हुई पुलिसया कार्यावाई मे बड़े पैमाने पर मिले अवैध पशुओं के मांस को लेकर की गई पुलिसिया कार्रवाई के बाद पुन : उक्त गांव में संभ्रांत व सामाजिक लोगों के साथ में वर्तमान सिधुआ चौकी पुलिस के साथ बसहिया गांव के कुरैसी बिरादरी लोगों को पास जाकर इस तरह का कारोबार न किए जाने का भी जागरुक किया गया था |  जिसका असर यह रहा कि गत 4 दिन पूर्व पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कहीं भी किसी प्रकार के अवैध मांस पुलिस को नहीं मिला था |

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।