Home उत्तर प्रदेश मेदांता फार्मेसी ने 15 लाख 88 हज़ार रुपये का बना दिया...

मेदांता फार्मेसी ने 15 लाख 88 हज़ार रुपये का बना दिया बिल, लाइसेंस सस्पेंड, जानिये क्या है पूरा मामला!

57
0

[object Promise]

गुरुग्राम. मेदांता के आतंरिक फार्मेसी का लाइसेंस गुरुवार 5 अप्रैल को रद्द कर दिया गया. पिछले साल डेंगू संक्रमण की वजह से मारे गए सात साल के लड़के शौर्य प्रताप के पिता की ओवरचार्जिंग शिकायत पर जांच के दौरान मेडिकल बोर्ड ने पाया कि चार्ज लेने में उल्लंघन हुआ है, जिसके बाद जिला ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने यह कार्रवाई की.

गौरतलब है कि गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ने डेंगू के शिकार एक बच्चे के इलाज के लिए 15 लाख 88 हज़ार रुपये का बिल बना दिया था. इस बिल को चुकाने के लिए इस बच्चे के पिता को अपना घर भी गिरवी रखना पड़ा था, लेकिन इसके बाद भी इस बच्चे की जान नहीं बचाई जा सकी.

गौरतलब है की पिछले साल डेंगू संक्रमण की वजह से मारे गए सात साल के लड़के शौर्य प्रताप के पिता ने अधिक शुल्क वसूलने की शिकायत की थी. शिकायत की पूरी तफ्शीश करने के उपरांत जिला ड्रग कंट्रोल ऑफिसर  उक्ताशय का कदम उठाया है.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।