Home उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव: मतदान के दौरान एटा में पथराव, बीजेपी विधायक घायल

निकाय चुनाव: मतदान के दौरान एटा में पथराव, बीजेपी विधायक घायल

56
0

निकाय चुनाव: मतदान के दौरान एटा में पथराव, बीजेपी विधायक घायल

 

 

लखनऊ। नगरीय निकाय चुनाव में उत्तर प्रदेश के 26 जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार सुबह साढ़े सात बजे से तीसरे चरण का मतदान जारी है। मतदान के दौरान एटा बीजेपी और सपा समर्थकों के बीच पथराव हो गया, जिसमें विधायक समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक मतदान शुरु होने के थोड़े समय बाद ही एटा जिले के जलेसर में मतदाताओं को पैसे बांटने को लेकर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच विवाद शुरु हो गया। इस झड़प में दोनों गुटों में पत्थरबाजी हुई, जिसमें भाजपा विधायक संजीव दिवाकर समेत कई लोग घायल हो गए।

uttar pradesh election

बता दें कि घटना की जानकारी होते ही भारी पुलिस बल के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और स्थिति पर नियंत्रण किया।  प्रदेश के 26 जिलों के पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों के लिए 4299 वार्डों में आज सुबह साढ़े सात बजे से तीसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।