गुरूवार को अयोध्या जाएंगे श्री श्री रविशंकर कई लोगों से करेंगे बात
अयोध्या। अयोध्या विवाद पर मध्यस्थता की कोशिशें कर रहे। आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर गुरूवार को अयोध्या जाएंगे। वहां वो रामलला के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा वो वहां कई लोगों से बात भी करेंगे। श्री श्री ने बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की थी। बीते बुधवार को श्री श्री रविशंकर ने कहा था कि उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं है। वह बस सभी लाना चाहते है। रविशंकर ने बीते बुधवार को दिगंबर अखाड़ा, विनय कटियार राजाराम चंद्र आचार्य, हिंदु महासभा के चक्रपाणी आदि से मुलकात की।
बता दें कि रविशंकर गुरूवार को सुबह 11 बजे अयोध्या जाएंगे। वहां जाकर वो राम जन्मभूमि के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही वो वहां जाकर इकबाल अंसारी से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वो राम जन्मभूमि श्राइन बोर्ड के चेयरमैन नृत्य गोपालदास से मुलाकात करेंगे। राम विलास दास वेदांत से भी मुलाकात करेंगे। दिगंबर अखाड़ा के महंत ज्ञानदास समेत अन्य 2-3 महंतों से भी मिलेंगे। वहीं निर्मोही अखाड़ा का दौरा, महंत दिनेंद्र दास से मुलाकात।
4 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे श्री श्री रविशंकर
साथ ही श्री श्री रविशंकर ने बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक CM हाउस में बातचीत हुई। वहीं इसम मामले को लेकर केंद्र मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी का कहना है कि श्री श्री रविशंकर जो भी मध्यस्थता कर रहे हैं। उसमें केंद्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है। उनका कहना है कि अगर ये मामला बातचीत से सुलझाता है तो अच्छी बात है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।