Home उत्तर प्रदेश बीएचयू ने अश्लील साइट्स पर रोक लगाने के लिए बनाई ऐप, अनुचित...

बीएचयू ने अश्लील साइट्स पर रोक लगाने के लिए बनाई ऐप, अनुचित साइट्स पर जाते ही बजेगा भजन

35
0

बीएचयू ने अश्लील साइट्स पर रोक लगाने के लिए बनाई ऐप, अनुचित साइट्स पर जाते ही बजेगा भजन

 

 

वारणासी। उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्विद्यालय ने बच्चों को पॉर्न साइड की चपेट में आने से रोकने के लिए एक फैसला लिया है। बनारस हिंदू विश्विद्यालय के न्यूरोलॉजिस्ट और उनकी टीम ने एक एप्लीकेशन विकसित की है, जिसके जरिए अनचाही साइट्स को ब्लॉग किया जा सकेगा। इस एप्लीकेशन को मौटे तौर पर छात्रों को अश्लील और गंदी साइट्स से दूर रखने के लिए बनाया गया है। विश्विद्यालय ने इस नए ऐप को ”हर हर माहदेव” नाम दिया है जो इंटरनेट पर उपलब्ध अश्लील सामग्री को ब्लॉक कर देगी। खबरों की माने तो इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद जैसे ही यूजर इंटरनेट पर अनुचित साइट पर जाएगा तब अपने आप ही धार्मिक गाना शुरू हो जाएगा।

आईएसएल बीएचयू न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉक्टर विजय नाथ मिश्रा ने बताया कि हमने जो ऐप विकसित की है वो वेबसाइट ब्लॉक करने और इंटरनेट फिल्टरिंग में कारगार है। इसके जरिए कोई भी व्यस्क या आपत्तिजनक साइटों के खुलने के डर के बिना आराम से इंटरनेट पर सर्च किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि एप्लीकेशन को विकसित करने में लगभग छह महीने लगे है, जोकि आराम से करीब 3,800 पहचान की गई साइट्स को ब्लॉग करने में सक्षम हैं।

मिश्रा ने कहा कि एप्लीकेशन में हम आगे भी काम करेंगे क्योंकि अश्लील साइट्स की तादाद रोज बढ़ रही है। डॉक्टर मिश्रा के मुताबिक अश्लील साइट्स की जगह पर हिंदू धार्मिक गीत बजने लगेगा, इसी के साथ हमारी योजना बाकि धर्मों के गीतों को भी इस एप्लीकेशन में शामिल करना है।  गौरतलब है कि ‘हर हर महादेव एप्लीकेशन’ को खासतौर पर यूनिवर्सिटी परिसर में पोर्न साइट्स, हिंसात्मक, अश्लील कंटेंट को ब्लॉक करने के लिए विकसित किया गया है। ये एक साथ सैकड़ों साइट्स को ब्लॉक करने में सक्षम है।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।