Home उत्तर प्रदेश आधार कार्ड के बिना छात्र यूपी बोर्ड एग्जाम में नहीं पाएंगे बैठ

आधार कार्ड के बिना छात्र यूपी बोर्ड एग्जाम में नहीं पाएंगे बैठ

68
0

यूपी बोर्ड परीक्षा में आधार कार्ड लेकर जाना हुआ अनिवार्य

लखनऊ। अब आधार कार्ड के बिना छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम में नहीं बैठ पाएंगे. यूपी सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य किया. सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को आदेश की कॉपी भेज दी गई है। उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद् ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए आधार अनिवार्य कर दिया है. परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होंगी।

यह भी पढ़ेे: जानिए: कब होगी हाईस्कूल और इंटरमीडियट की परिक्षा, टाइम टेबल जारी

मंगलवार को अपर मुख्य सचिव संजय अग्रवाल ने बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन केंद्र निर्धारण पर वीडियो कांफ्रेंस की थी. अपर मुख्य सचिव के हवाले से इलाहाबाद के डीआईओएस का कहना है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान जो छात्र और छात्राएं अपने प्रवेश पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड नहीं लाएंगे, उन्हें परीक्षा परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर आधार कार्ड के चलते कोई भी छात्र -छात्रा बोर्ड एग्जाम नहीं दे पाएगा तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी।

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।