दुर्योधन की मूर्ति लगवाने वाले को मिले सद्बुद्धि: सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव में प्रचार के लिए ताबड़तोड़ जनसभाओं की शुरूआत मंगलवार को अयोध्या से की। अयोध्या दौरे से पहले सीएम ने यहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की चर्चा पर सपा सरकार को सद्बुद्धि आई है।
जिसके चलते अखिलेश यादव अपने गांव सैफई में भगवान कृष्ण की मूर्ति लगवाने जा रहे हैं। योगी ने अखिलेश के दुर्योधन की मूर्ति लगवाने वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा काम करने वाले को सद्बुद्धि मिले।’
बता दें कि योगी ने कहा कि विपक्ष मैदान छोड़कर भाग रहा है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि सपा-बसपा सरकारों ने चहेतों को ठेके बांटे हैं। अयोध्या को लेकर विपक्ष राजनीति न करे। हम अयोध्या में दीपावली और मथुरा में होली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी की शत प्रतिशत जीत होगी। निकाय चुनाव की जीत 2019 के लिए लाभप्रद है।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।