Home उत्तर प्रदेश सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने साधा पीएम मोदी और...

सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने साधा पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना

92
0

सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने साधा पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना

 

 

हरदोई। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का ऐलान होने के बाद सारे ही दलों के नेता अपनी अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा । एसपी नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री जानबूझकर लोकसभा का शीतकालीन सत्र नहीं होने दे रहे हैं। उन्हें लगता है कि कहीं विपक्ष उनकी घेराबंदी करके गुजरात चुनाव में भाजपा को नुकसान ना पहुंचा दे।

सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री डर के मारे पार्लियामेंट सेशन नहीं बुला रहे हैं क्योंकि गुजरात चुनाव सर पर है और पार्लियामेंट में जब मेंबर सत्य बात उठाएंगे तो गुजरात का चुनाव नरेंद्र मोदी हार जाएंगे जो प्रधानमंत्री अपने राज्य के चुनाव के लिए इतना डरा हो वह प्रधानमंत्री देश को क्या संभालेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार देखने में आया है कि किसी प्रदेश का मुख्यमंत्री निकाय जैसे छोटे चुनाव में जिले जिले में वोट मांगने की रणनीति बना रहा है। इसकी 14 नवंबर से अयोध्या से शुरुआत भी होने वाली है, इससे लगता है इस बार वह फिर ये लोग राम के नाम पर वोट मांगेंगे और जनता को गुमराह करेंगे। उन्होंने कहा जब प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी, जो कि भाजपा के स्टार प्रचारक कहे जाते है, वे नगर पालिका चुनाव में वोट मांग रहे है, इससे सिद्ध होता है कि भाजपा की स्थिति वास्तव में बहुत खराब है।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।