Home उत्तर प्रदेश फिर हुई विदेशी मेहमान के साथ अभद्रता, सोनभद्र में हुई मारपीट

फिर हुई विदेशी मेहमान के साथ अभद्रता, सोनभद्र में हुई मारपीट

45
0

फिर हुई विदेशी मेहमान के साथ अभद्रता, सोनभद्र में हुई मारपीट

 

 

नई दिल्ली। विदेशी पर्यटकों के साथ अभद्रता के अलावा मारपीट की घटना लगातार प्रकाश में आ रही है। हाल में ही आगरा से फतेहपुर सीकरी घूमने आये स्विस कपल के साथ स्थानीय लोगों ने जहां मारपीट की वहीं बत्तमीजी भी की थी। इस मामले में सरकार के साथ स्थानीय प्रशासन की खूब किरकिरी हुई थी। अभी ये मामला शांत हुआ ही था कि सोनभद्र के राबर्टगंज स्टेशन पर एख विदेशी नागरिक के साथ पिटाई का मामला सामने आ गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके से पुलिस ने एक स्थानीय नागरिक को हिरासत मे ले लिया। इसके बाद वह विदेशी नागरिक और आरोपी को लेकर थाने आ गई। पुलिस के मुताबिक आरोपी अपने आपको रेलवे का इंजीनियर बता रहा है। उसका कहना है कि उसने इनको वेलकम टू इंडिया कहा था। जिसके बाद विदेशी नागरिक ने उसको घूंसा मारा और उसके ऊपर थूका । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने विदेशी नागरिक की पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक विदेशी नागरिक जर्मनी का रहने वाला है। वह सोनभद्र के पास अगोरी किला घूमने आया था। यहां पर स्टेशन में आरोपी से उसकी कुछ कहा सुनी हो गई। जिसके बाद आम लोगों ने जमकर विदेशी नागरिक की पिटाई कर दी। इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। लेकिन जब आरोपी ने अपने आपको रेलवे का कर्मचारी बताया तो पुलिस ने उसे जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है।





Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।