Home राष्ट्रीय Assam Polygamy Ban: असम में बैन होगा बहुविवाह

Assam Polygamy Ban: असम में बैन होगा बहुविवाह

32
0

Assam Polygamy Ban: देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्ष लगातार इसका विरोध कर रहा है। प्रत्येक समुदाय के लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बिल को लेकर अपनी अलग राय रख रहे हैं। वही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बिल का मैं हमेशा से समर्थक रहा हूँ। लेकिन उससे पूर्व मैं असम में तत्काल प्रभाव से बहुविवाह पर रोक लगाना चाहता हूँ। 

उन्होंने आगे कहा- यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) बिल का कब आएगा यह संसद द्वारा तय किया जाएगा। लेकिन मैं इसके समर्थन में आरम्भ से रहा हूँ। इसमें कई अहम मुद्दे उठाए गए हैं जो जनता के लिए फायदेमंद साबित होंगे। मैं स्वयं तत्काल प्रभाव से बहुविवाह को बैन करना चाहता हूँ। आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुविवाह को लेकर बिल पेश होगा .

उन्होंने आगे कांग्रेस पर बरसते हुए कहा- कांग्रेस ने सिर्फ मुसलमान पुरुषों का हित देखा है .वह मुस्लिम महिलाओं का दुःख नही समझ सकते हैं .क्या कोई कांग्रेस नेता ऐसे पुरुष के साथ अपनी बेटी का विवाह करना चाहेगा जो एक से अधिक पत्नियाँ रखता हो .बता दें कि लॉ कमीशन की तरफ से यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर देशभर से सुझाव मांगे गए हैं. जिसके बाद करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों और संगठनों की तरफ से अपने सुझाव दिए गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग यूसीसी के समर्थन में हैं, जबकि कई ऐसे भी संगठन हैं जिन्होंने इसका विरोध किया है. राजनीतिक दल भी यूसीसी को लेकर अलग-अलग राय रखते हैं. 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।