देश – कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अपने अमेरिका दौरे पर हैं। अमेरिका में राहुल में भाषण दिया और मोदी पर जमकर हमला बोला। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के भाषण की काफी चर्चा हो रही है। वहीं अब एआईआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने राहुल के भाषण की आलोचना करते हुए कहा – 1980 में मुसलमानों पर कथित हिंसा की घटना हुई थी उस वक्त केंद्र और उत्तरप्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। आज राजनीति का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है। मुस्लिम को लेकर हो रही राजनीति ने संसद और विधानसभा में मुस्लिम का प्रतिनिधित्व खत्म किया है।
उन्होंने आगे कहा- उनसे भारत के मुस्लिम पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा भारत में मुस्लिम, दलित, सिखों और ईसाईयों को निशाना बनाया जा रहा है। आपने 1980 का जिक्र किया गया जब सवाल भारत के मुस्लिम का था तो आपको जवाब में यह बताना चाहिए था कि भारत में मुस्लिम की स्थिति क्या है। असल में आपको अशोक गहलोत से सीखना चाहिए- कि राजस्थान में किस प्रकार नासीर और जुनैद की हत्या हुई। कैसे आपकी सरकार वाले छत्तीसगढ़ में धर्म संसद का आयोजन हुआ और महात्मा गांधी के खिलाफ जहर उगला गया।
ओवैसी के बयान पर राहुल समर्थकों का कहना है कि वह जिस प्रकार की बात कर रहे हैं उससे बीजेपी के समर्थन की बू आ रही है। वह नाम भले न लें लेकिन उनका मन बीजेपी की तरफ झुकता है। वहीं राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन कहते हैं उनको विचार – विमर्श करके बोलना चाहिए। भारत वह देश है जहां मुसलमान या अल्पसंख्यक बेहतर स्थिति में हैं। उनको आसपास के देशों में अल्पसंख्यक की स्थिति पर अपना ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। उनके यह बयान विश्व स्तर पर भ्रम फैला रहे हैं उनको भारत का झंडा लेकर भारत के खिलाफ इस प्रकार की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।