Home राष्ट्रीय बिहार पुलिस ने यूट्यूबर पर दर्ज किया केस

बिहार पुलिस ने यूट्यूबर पर दर्ज किया केस

94
0

देश- बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया कि तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ हिंसा हो रही है। वहीं बाद में स्पष्ट हुआ कि वीडियो फेक था। बिहार पुलिस ने इस मामले में एक यूट्यूबर पर केस दर्ज किया है।

बिहार पुलिस का दावा है कि यूट्यूबर ने अपने चैनल पर जो वीडियो प्रसारित किए हैं। वह फेक साबित हुए हैं। बिहार पुलिस ने ऐसे 30 वीडियो की पहचान की हैं जो भ्रामक हैं। पुलिस ने एफ़आईआर में आईटी एक्ट की धाराओं को भी शामिल किया है।
पुलिस के मुताबिक जांच के बाद चार लोगों को अभियुक्त बनाया गया। इनमें जमुई ज़िले के अमन कुमार, प्रयास न्यूज़ के राकेश तिवारी और ट्विटर यूज़र युवराज सिंह राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को भी अभियुक्त बनाया है। मनीष पर आरोप है कि उन्होंने फ़र्ज़ी वीडियो प्रसारित किए।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।