Home राष्ट्रीय भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर फंसे दो वोटर कार्ड के फेर में, दर्ज...

भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर फंसे दो वोटर कार्ड के फेर में, दर्ज कराई आपराधिक शिकायत

35
0

[object Promise]

नई दिल्ली  । लोकसभा चुनाव में पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार सुश्री आतिशी ने अपने प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार गौतम गंभीर के पास दो मतदाता कार्ड होने का आरोप लगाते हुये उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करायी है।

सुश्री आतिशी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि गौतम गंभीर का नाम करोल बाग और राजेन्द्र नगर दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता के तौर पर दर्ज है। उन्होंने कहा है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 के अनुसार, कोई व्यक्ति दो विधानसभा सीटों से वोटर नहीं हो सकता।

अधिनियम की धारा 31 में प्रावधान है कि मतदाता सूची में नाम के बारे में गलत जानकारी देने पर एक वर्ष तक की सजा हो सकती है। आप उम्मीदवार ने कहा है कि नामांकन के समय निर्वाचन अधिकारी को दिये गये शपथ पत्र में गौतम गंभीर ने यह जानकारी छिपाई है कि उनका नाम करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाता के रूप में दर्ज है।

हलफनामे में उन्होंने कहा है कि वह राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट से मतदाता हैं। इस मामले में आप उम्मीदवार ने आपराधिक शिकायत दर्ज करायी है। सुश्री आतिशी ने एक अन्य ट्विट में पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट के मतदाताओं से अपील की है कि वे गंभीर को वोट देकर अपना वोट बर्बाद न करें क्योंकि दो मतदाता पहचान पत्र होने के कारण आज नहीं तो कल उनका चुनाव रद्द होना है।

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह [email protected] पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।