Home राष्ट्रीय अब सरकारी विभाग भी डेंगू व मलेरिया बचाव में निभाएंगे भूमिका

अब सरकारी विभाग भी डेंगू व मलेरिया बचाव में निभाएंगे भूमिका

30
0

अब सरकारी विभाग भी डेंगू व मलेरिया बचाव में निभाएंगे भूमिका

 

 

दादरी जिले में मौजूदा हालातों को देखते हुए डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से निपटने व जागरुकता के लिए सरकारी विभागों का सहारा लिया जाएगा. इसके लिए सरकारी विभागों की जिम्मेदारियां भी फिक्स की गई हैं.

उपायुक्त विजय कुमार सिद्प्पा ने नवगठित दादरी जिले पहली निगरानी कमेटी की मीटिंग में ही अपने कड़े तेवर दिखाते हुए निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान उपायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया.

उपायुक्त ने कहा कि डेंगू की जांच के लिए जिले में ही मशीन उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी से मंजूरी मिलने पर जल्द उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके अलावा जिले में डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से निपटने के लिए सरकारी विभागों के अधिकारियों की भी मदद ली लाएगी. साथ ही निर्देश दिए कि वे इस संबंध में अपने अधिनस्थ कर्मचारियों व क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें.

उपायुक्त ने बताया कि जिले में इस वर्ष 15 डेंगू केस सामने आए हैं. डेंगू से बचने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घर-घर पहुंचकर जागरूक करने व अन्य बचाव संबंधि निर्देश जारी किए. वहीं जिला चिकित्सा अधिकारी डा. रणदीप पुनिया के नेतृत्व में जागरूक अभियान चलाने की कमेटी का भी गठन किया.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।