Home राष्ट्रीय कल कांग्रेस गुजरात चुनाव के लिए तय कर सकती है उम्मीदवार

कल कांग्रेस गुजरात चुनाव के लिए तय कर सकती है उम्मीदवार

51
0

कल कांग्रेस गुजरात चुनाव के लिए तय कर सकती है उम्मीदवार

 

 

कांग्रेस नेतृत्व द्वारा गुजरात विधानसभा के 9 और 14 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार विमर्श कर संभावित उम्मीदवारों को अंतिम मंजूरी दिये जाने की संभावना है. यह विचार विमर्श कल शाम पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में किये जाने की संभावना है.

पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की प्रमुख कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हैं तथा पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कुछ शीर्ष महासचिव इसके सचिव हैं.

सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राज्य के पहले चरण में 89 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में कुछ उम्मीदवारों के नाम पर पिछले हफ्ते सप्ताह हुई बैठक में चर्चा कर ली थी किंतु किसी नाम की घोषणा नहीं की गयी.

सूत्रों के अनुसार 182 सीटों के लिए सभी उम्मीदवारों के बारे में कल की बैठक में चर्चा होगी किन्तु कल हो सकता है कि पार्टी सभी के नामों की घोषणा न करे.गुजरात में दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 14 नवंबर से ही शुरू हो गयी तथा पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है. दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू होगी.

गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव के साथ 18 दिसंबर को होगी.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।