क्या होंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के एक साथ लंच के मायने?
राहुल गांधी के साथ लंच करने के बाद तेजस्वी यादव ने फोटोज ट्वीट किया और लिखा कि शुक्रिया राहुल गांधी मुझे शानदार लंच पर बाहर ले जाने के लिए. बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. फिर से आपका शुक्रिया अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालने के लिए.
Thank you @OfficeOfRG for taking me out for wonderful lunch. Feel appreciated and grateful. Again thanks for taking out time out of ur tight schedule. pic.twitter.com/wqIg8Ss3xm
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 17, 2017
तेजस्वी के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनावों में दोनों नेता साथ आ सकते हैं.
खाने के बहाने हुई इस मुलाकात में मांसाहारी और शाकाहारी, दोनों तरह के व्यंजन थे. गौर हो कि लालू यादव पर लगे घोटालों के आरोपों के बाद राहुल गांधी उनसे दूरी बनाकर चल रहे थे, लेकिन उस दौरान भी उन्हें लालू यादव के बेटे तेजस्वी से कोई दिक्कत नहीं थी. कांग्रेस नेताओं की मानें तो राहुल गांधी ने तेजस्वी के जन्मदिन पर भी उन्हें बधाई दी थी.
इधर, गौरतलब है कि 9 और 14 दिसंबर को गुजरात में दो चरण में मतदान होने वाले हैं जिसके मद्देनजर राहुल गांधी इन दिनों कैंपेनिंग में व्यस्त हैं. ऐसे व्यस्ततम शेड्यूल में राहुल का तेजस्वी यादव के साथ लंच के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।