बेंगलुरु। कर्नाटक के कांग्रेस विधायक एमएच अंबरीश का दो महिलाओं के साथ डांस करने को लेकर विवादों में घिर गए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी के साथ-साथ 65 साल के विधायक को लोगों के तीखे कमेंट्स का सामना करना पड़ रहा है। राजनीति गलियारों में चर्चा छिड़ने के बाद पार्टी भी उनके बचाव में उतर आई है। यूजर्स का कहना है कि जब असेंबली का विंटर सेशन चल रहा है तो उस दौरान एमएलए का ऐसे प्रोग्राम में जाना गलत है। हालांकि, वीडियो किस वक्त का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है।दरअसल, कांग्रेस विधायक अंबरीश एक म्यूजिक लॉन्चिंग के प्रोग्राम में गए थे, जहां वे खुद को थिरकने से रोक न सके। विधायक महोदय ने स्टेज पर ही एक लड़की और महिला के साथ गाने की धुनों पर डांस करना शुरू कर दिया।
गुजरात चुनाव 2017: सीडी की राजनीति और लोकतंत्र
इस वीडियो के वायरल होने के बाद विधायक अंबरीश का ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। बता दें कि अंबरीश पहले कन्नड़ एक्टर थे और इसके बाद वे राजनीति में आ गए। एमएच अंबरीश मौजूदा समय में कर्नाटक की मंड्या विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं। वे सीएम सिद्धारमैया की सरकार में 2013 से 2016 तक मिनिस्टर भी रह चुके हैं। इसके अलावा विधायक बनने से पहले अंबरीश तीन बार सांसद रहे और मनमोहन सिंह सरकार में वे सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री बने थे। उधर, विवाद होने पर कांग्रेस पार्टी अपने विधायक के बचाव में उतर आई है। कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडुराव का कहना है कि अंबरीश का मामला अलग है, क्योंकि वे एक एक्टर हैं। इसलिए उन पर नियम लागू नहीं होते। गौरतलब है कि साल 2015 में भी विधायक अंबरीश विधानसभा सत्र के बीच मोबाइल पर एक वीडियो देखते पाए गए थे।
यह भी पढ़ेे: मुसलमानों को ‘पद्मावती’ फिल्म का विरोध करना चाहिए: दरगाह दीवान
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।