‘पद्मावती’ रिलीज का मामला पहुंचा दिल्ली हाई कोर्ट
अब फिल्म की रिलीज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. आरएन सिंह नाम के वकील ने यह याचिका दायर की है.
इसमें कहा गया है कि फिल्म की रिलीज से देश में लॉ एंड आर्डर की समस्या हो सकती है. इस याचिका में यह भी कहा गया है कि इस मामले में एक कमेटी का गठन किया जाए जिसकी अध्यक्षता हाई कोर्ट के जज करें.
इतिहास विषय के एचओडी अलग-अलग विश्व विद्यालयों से राजस्थान, मुंबई और दिल्ली से इस कमिटी में होंगे. इसके अलावा फिल्म जगत से भी जुड़े कुछ लोग कमिटी में हो, ये सारे लोग मिलकर फिल्म को देखें फिर तीन इतिहासकारों की राय ली जाए. जिसके बाद हाई कोर्ट के जज तय करेंगे कि फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दी जाए या नही.याचिका में यह भी कहा गया है कि इससे लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. जितनी जल्दी हो कमिटी के गठन किया जाए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल : ‘पद्मावती’ का विरोध, राजपूत सभा ने कहा-नहीं होने देंगे रिलीज
अजमेर दरगाह दीवान बोले- ‘पद्मावती’ का विरोध करें मुसलमान
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।