एयरबेस में घुसने की कोशिश कर रहे शख्स को मारी गोली, जाना चाहता था सऊदी
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में दीवार फांदकर घुस रहे एक संदिग्ध को एयरफोर्स स्टाफ ने गोली मार दी. गोली व्यक्ति के पैर में लगी. उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ निवासी सुजीत के रूप में हुई है.
बता दें कि मंगलवार रात को सुजीत दीवार फांदकर अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था. यह देखकर स्टाफ ने उसे उतारने की कोशिश की और जब नहीं उतरा तो उसके पैर में गोली मार दी.
फिलहाल सुजीत को एयरफोर्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर है. बताया जा रहा है कि सुजीत की मानसिक हालत ठीक नहीं है. जब उससे हिंडन एयरबेस में घुसने का कारण पूछा गया तो उसने कहा कि वह सउदी अरब जाना चाहता है. वह एयरबेस में जाकर सऊदी अरब के लिए फ्लाइट में बैठना चाहता था.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।