Home राष्ट्रीय चांडी के इस्तीफे पर केरल के CM लेंगे फैसला

चांडी के इस्तीफे पर केरल के CM लेंगे फैसला

32
0

चांडी के इस्तीफे पर केरल के CM लेंगे फैसला

 

 

उच्च न्यायलय के आदेश की प्रति मिलने के बाद अतिक्रमण के कथित आरोपों का सामना कर रहे परिवहन मंत्री थॉमस चांडी से इस्तीफा लेने पर फैसला केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन करेंगे.

मुख्यमंत्री के आवास क्लिफ हाउस में विजयन के साथ करीब 40 मिनट तक मुलाकात के बाद चांडी ने यह बात कही.

चांडी ने सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि खंडपीठ के निर्णय की प्रति मिलने के बाद मुख्यमंत्री उनके (चांडी के) इस्तीफे पर निर्णय ले सकते हैं.

केरल उच्च न्यायालय ने अलप्पुझा जिला कलेक्टर की रिपोर्ट को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें पाया गया है कि चांडी के स्वामित्व वाले लग्जरी लेक रिसोर्ट ने केरल भूमि संरक्षण कानून और धान भूमि के संरक्षण और आर्द्र भूमि कानून का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया है.बुधवार सुबह होने वाली कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया से मुखातिब होंगे.

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।