Home राष्ट्रीय माल्या को वापस लाने के लिए ब्रिटेन से ये कहेगा भारत

माल्या को वापस लाने के लिए ब्रिटेन से ये कहेगा भारत

37
0

माल्या को वापस लाने के लिए ब्रिटेन से ये कहेगा भारत

 

 

भारत जल्दी ही ब्रिटेन की अदालत को सूचित करेगा कि भगोड़ा शराब व्यवसायी विजय माल्या को अगर 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज चूक मामले में अगर प्रत्यर्पण किया जाता है तो जेल में उनके जीवन को कोई खतरा नहीं होगा.

क्राउन प्रोस्क्यूशन सर्विस (सीपीएस) के जरिये भारत सरकार का यह आश्वासन वेस्टमीनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत को दिया जाएगा. सीपीएस भारत सरकार की तरफ से प्रत्यर्पण मामले में पक्ष रख रहा है.

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में इस आशय का फैसला किया गया. कल हुई इस बैठक में विदेश मंत्रालय समेत विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

बैठक में ब्रिटेन की अदालत में रखे गये जवाब पर विचार विमर्श किया गया. इसमें माल्या की इस आशंका को खारिज किया गया कि अगर उन्हें 9,000 करोड़ रुपये के किंगफिशर ऋण चूक मामले में सुनवाई के लिये भारत वापस भेजा जाता है तो वह भारतीय जेल सुरक्षित नहीं होंगे.अधिकारी ने कहा कि मुंबई के आर्थर रोड स्थित जेल तथा दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैदियों की सुरक्षा के विस्तृत आंकलन के साथ भारत सरकार ब्रिटेन की अदालत के समक्ष कहेगी कि माल्या को आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा जहां उन्हें विचाराधीन कैदी के रूप में पूरी सुरक्षा दी जाएगी.

वेस्टमीनिस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत चार दिसंबर से प्रत्यर्पण कार्यवाही की सुनवाई शुरू करेगी.

ये भी पढ़ें-
माल्या की प्रॉपर्टी के लिए नहीं मिल रहे खरीदार, छठी बार होगी नीलामी
माल्‍या पर सुनवाई कर रही कोर्ट ने तिहाड़ के बहाने सटोरिये को देने से किया मना

 

Text Example

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।