मेट्रो पार्किंग किराया बढा़ेत्तरी पुनर्विचार के लिए LG को लिखा पत्र.
एलजी को लिखे खत में कैलाश गहलोत ने मांग की है कि एलजी अनिल बैजल चार गुना हुए पार्किंग किराए पर एक विचार करें और निर्देश जारी करें कि पार्किंग किराए की दर यही रहेगी, या पहले वाली लागू की जाए. इस पत्र में दिल्ली के बदलते मौसम के बारे में भी लिखा गया है.
बता दें कि पांच दिन पहले दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री की आपात बैठक हुई थी. जिसमें डीडीए, एमसीडी और मेट्रो पार्किंग का किराया चार गुना बढ़ा दिया गया था.इससे जनता को भी काफी परेशानियां हुई और यात्री और पार्किंग कर्मचारियों के बीच नोंकझोंक भी हुई.
यहां तक कि दिल्ली के लोगों ने भी इस फैसले को जनता के लिए परेशान करने वाला बताया. लोगों का कहना था कि जो लाेग मेट्रो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सार्वजनिक वाहन मेट्रो से सफर करना चाहते थे, पार्किंग शुल्क बढ़ने से वे मेट्रो के बजाय अपनी गाडि़यों से सफर करने को मजबूर हुए.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।