‘आलू घुसेगा, सोना निकलेगा’, राहुल नहीं, मोदी के हैं ये शब्द
इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है. इसे लेकर लोग राहुल का मजाक भी बना रहे हैं. ये वीडियो बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रभारी अमित मालवीय ने पोस्ट किया है. लेकिन उनके इस वीडियो के बाद एक दूसरा वीडियो भी सामने आया है जिसमें राहुल गांधी का पूरा वर्जन है. इसमें राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को दोहराते नजर आ रहे हैं.
ये है अमित मालवीय का ट्वीट…
People are sending this to me and asking in disbelief if he actually said this.. Of course he did! pic.twitter.com/rgdTf26ARv
— Amit Malviya (@malviyamit) November 15, 2017
45 सेकेंड के इस वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि ‘कुछ महीने पहले यहां बाढ़ आई, 500 करोड़ रुपए दूंगा, एक रुपया नहीं दिया. आलू के किसानों को कहा, ऐसी मशीन लगाऊंगा, इस साइड से आलू घुसेगा उस साइड से सोना निकलेगा. इस साइड से आलू डालो उस साइड से सोना निकालो. इतना पैसा बनेगा कि आपको पता नहीं होगा पैसे क्या करना है. मेरे शब्द नहीं हैं, नरेंद्र मोदी जी के शब्द हैं. 15 लाख रुपये हर बैंक अकाउंट में और अब बैंक अकाउंट खोलने के लिए तीन हजार रुपये दो.’
— Basavaraj Hirur (@hirur_basavaraj) November 15, 2017
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग राहुल गांधी के पक्ष में पोस्ट कर रहे हैं वहीं कुछ उनके भाषण के छोटे हिस्से को शेयर कर मजाक भी बना रहे हैं.
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह jansandeshonline@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।